Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Bihar Politics News: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें तेज हैं.इस बीच उनके पॉलिटिकल एंट्री को लेकर दबाव भी बढ़ता जा रहा है. पहले जदयू के नेता यह मांग कर रहे थे अब परिवार के लोग भी इस…और पढ़ें

नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर अब कौन बढ़ा रहा दबाव?

नेताओं के साथ ही अब निशांत कुमार को राजनीति में आने के लिए उनके सगे संबंधी भी कह रहे.

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर सियासी अटकलें तेज.
  • निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री की खबरें लगातार मीडिया की सुर्खियों में.
  • 60 दिन में 6 बार पब्लिक के सामने आ चुके हैं नीतीश कुमार के बेटे निशांत.

पटना. पत्रकार ने सवाल पूछा कि आपकी पार्टी के लोग, खास कर युवा आपसे राजनीति में आग्रह करेंगे यह तो आप क्या करेंगे? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने जवाब दिया- ”मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि जाइए जन-जन तक उन्होंने (नीतीश कुमार) 19 सालों में जो काम किया है, उसको जन-जन तक पहुंचाइये. जनता को मालूम होना चाहिए न कि क्या हुआ है, इसमें कमी नहीं होनी चाहिए. एनडीए और हमारे जदयू के वर्कर भी लोगों को बताइए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने बहुत विकास किया है और उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनेगी.” जाहिर है निशांत कुमार ने मूल प्रश्न के उत्तर में न तो इकरार किया और न ही इनकार किया…. यानी वह अब एक राजनेता पुत्र के तौर पर परिपक्व दिख रहे हैं. लेकिन, वह राजनीति में आएंगे अथवा नहीं आएंगे, यह सवाल बिहार के सियासी गलियारों में लगातार गूंज रहा है.दूसरी ओ जदयू के नेताओं ने भी निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. बीजेपी और एनडीए खेमे के कई नेताओं ने निशांत की पॉलिटिकल एंट्री पर समर्थन किया है. अब तो निशांत के सगे संबंधियों ने भी यह बात कहनी शुरू र दी है किनिशांत कुमार राजनीति में आ जाएं तो अच्छा होगा.निशांत कुमार की मौसी डॉक्टर अंजू और मामा अजय कुमार ने खुले तौर पर कहा है कि निशांत को राजनीति में आ जाना चाहिए.

निशांत कुमार की मौसी डॉक्टर अंजू ने कहा कि हम लोग कहते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि नहीं, यह राजनीति में समय बताएगा. वह आएंगे या नहीं, इसको लेकर हमलोग दबाव नहीं बना सकते, लेकिन आएंगे तो अच्छा रहेगा. वहीं, मामा अजय कुमार ने भी कहा कि परिवार वालों की यह इच्छा बिल्कुल रहेगी कि राजनीति में आएं. लेकिन, यह उनकी इच्छा पर भी निर्भर करता है कि वह क्या सोचते हैं. अगर वह आना चाहते हैं तो राजनीति में आएं और हम लोगों की भी इच्छा है कि राजनीति में आ जाएं. हम लोग भी सलाह देते हैं कि अगर आपकी इच्छा है तो आप राजनीति में आ जाएं, लेकिन यह उन्हीं की इच्छा पर निर्भर करता है, कोई जोर जबरदस्ती नहीं. बता दें कि इस मामले में सीएम नीतीश कुमार के एक रिश्तेदार अवधेश कुमार ने भी निशांत के राजनीति में आने का समर्थन किया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *