फिटकरी चेहरे पर लगाने से लेकर सावधानी बरतने तक, जानें इससे जुड़ी ये बातें

त्वचा के लिए फिटकरी.Image Credit source: pexels

घरों में कई बार छोटी चोट लगने पर आपने देखा होगा कि फिटकरी पीसकर लगा देते हैं या फिर थोड़ी सी फिटकरी गुनगुने दूध के साथ दी जाती है. इसके अलावा सैलून में भी कट लग जाने पर शेविंग के बाद फिटकरी लगाई जाती है. दरअसल फिटकरी एक ऐसा पदार्थ है जिसमें एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं. ओरल हेल्थ के लिए भी फिटकरी काफी फायदेमंद होती है. इसके पानी से कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन, दांत के दर्द में आराम मिलता है. ये स्किन की खुजली, दाने भी कम करने में कारगर होती है. ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए भी फिटकरी काफी काम आती है.

गर्मी के दिनों में फिटकरी पाउडर पानी में घोलकर उससे नहाने से पसीने के बदबू से भी छुटकारा मिलता है, क्योंकि ये बैक्टीरिया को खत्म करती है. फिटकरी आपके चेहरे के दाग-धब्बों, झाइयों आदि को कम करके त्वचा को चमकदार बना सकती है. फिलहाल जान लेते हैं इसे लगाने से लेकर सावधानी बरतने तक किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

स्किन पर फिटकरी कैसे लगाएं?

  • फिटकरी को पानी में घोलकर उससे चेहरा धोया जा सकता है.
  • फिटकरी पाउडर में चीनी मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर लगाकर स्क्रब कर सकते हैं.
  • मुल्तानी मिट्टी में फिटकरी मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है.
  • फिटकरी को किसी पत्थर पर गुलाब जल में घिसकर आप चेहरे पर सीधे अप्लाई कर सकते हैं.
  • ब्लैक हेड्स हटाने के लिए नारियल या जैतून के तेल में फिटकरी मिलाकर स्क्रब किया जा सकता है.

फिटकरी लगाते वक्त बरतें ये सावधानियां

  • चेहरे पर फिटकरी लगा रहे हैं तो टाइम का ध्यान रखें. 8 से 10 मिनट से ज्यादा इसे त्वचा पर न लगाएं.
  • ड्राई स्किन है तो हफ्ते में सिर्फ एक बार ही फिटकरी लगाएं. ऑयली स्किन वाले सप्ताह में दो बार फिटकरी लगा सकते हैं.
  • फिटकरी लगाने के बाद चेहरे को सादा पानी से ही साफ करें. साबुन या फेस वॉश न लगाएं.
  • फिटकरी लगा रहे हैं तो एक बार पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
  • फिटकरी बहुत ज्यादा न लगाएं, नहीं तो रैशेज, जलन, सूखापन हो सकता है.
  • सेंसेटिव स्किन है तो फिटकरी लगाने से बचें या फिर पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें.
  • किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम जैसे एक्जिमा है तो फिटकरी लगाने से पहले डॉक्टर से पूछें.
  • प्रेग्नेंसी के दौरान या फिर ब्रेस्टफीडिंग मदर्स को फिटकरी नहीं लगानी चाहिए.

इस बात का रखें खास ध्यान

फिटकरी के साथ कोई भी ऐसी चीज इस्तेमाल न करें जो स्किन पर रिएक्शन कर सकती हो. इसके अलावा आपके पास फिटकरी का जो टुकड़ा है उसे बार-बार सैलून की तरह चेहरे पर अप्लाई न करें, बल्कि छोटे टुकड़ों में फिटकरी क्रिस्टल को तोड़ लें और एक बार में एक ही टुकड़े का इस्तेमाल करें. फिटकरी को पीसकर रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये साफ जगह पर ही रखी जाए. इसे लगाने के बाद त्वचा को मॉश्चराइज जरूर करें.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *