Last Updated:

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने अपने दोनों बेटों को बाल्टी में डुबोकर मार डाला. बताया जाता है कि बेटे पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. इसके बाद उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ाई में कमजोर थे बेटे, बाप ने बाल्टी में डुबोकर मार डाला, फिर खुद भी दी जान

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Generated)

हाइलाइट्स

  • आंध्र प्रदेश में पिता ने बेटों की हत्या कर खुदकुशी की.
  • पढ़ाई में कमजोर होने पर पिता ने बेटों को बाल्टी में डुबोया.
  • पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर जांच शुरू की.

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के 37 वर्षीय कर्मचारी ने अपने दो बेटों की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता वी. चंद्र किशोर ने सात साल और छह साल के अपने दो बेटों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला.

घटना रात करीब 10 बजे हुई. आरोपी पिता ने अपने बच्चों के कमजोर एकेडमिक परफॉर्मेंस से निराश होकर उन्हें पानी से भरी बाल्टी में डुबो दिया. इसके बाद उसने खुद को बेडरूम में फांसी लगा ली. जब उसकी पत्नी कमरे में पहुंची तो उसने पति को लटका हुआ और बच्चों को बेहोश देखा.

‘`भविष्य में संघर्ष करना पड़ेगा, पिछड़ जाएंगे’

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को डर था कि अगर उसके बच्चे पढ़ाई में अव्वल नहीं रहे, तो उन्हें भविष्य में संघर्ष करना पड़ेगा और वे इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में पिछड़ जाएंगे. इसी मानसिक दबाव में आकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम तैनात कर दी गई है और विस्तृत जांच जारी है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

अधिकारी ने PTI से कहा, ‘‘किशोर ने अपने बेटों की हत्या उनके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण की, क्योंकि उसे डर था कि अगर वे पढ़ाई में अव्वल नहीं आए तो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में संघर्ष करना पड़ेगा और कष्ट सहना पड़ेगा. यह विचार सहन न कर पाने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.’’

homenation

पढ़ाई में कमजोर थे बेटे, बाप ने बाल्टी में डुबोकर मार डाला, फिर खुद भी दी जान

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *