रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच मंगलवार को फोन पर लंबी बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ आज मेरी फ़ोन पर बातचीत बहुत अच्छी और प्रोडक्टिव रही. हम सभी ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हुए. हम पूर्ण युद्ध विराम के लिए तेज़ी से काम करेंगे और इस बहुत भयानक युद्ध को समाप्त करेंगे. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता!’
ट्रंप ने आगे कहा, ‘शांति के लिए अनुबंध के कई तत्वों पर चर्चा की गई, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हज़ारों सैनिक मारे जा रहे हैं, और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की दोनों इसे समाप्त होते देखना चाहते हैं. यह प्रक्रिया अब पूरी तरह से लागू है और हम उम्मीद करते हैं कि मानवता की खातिर हम यह काम पूरा कर लेंगे!’
बता दें कि व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत मंगलवार शाम 7:30 बजे से शुरू हुई और करीब 3 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक दोनों नेताओं के बीच बात हुई. रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध का The End! ट्रंप संग बातचीत के बाद पुतिन राजी, अब शर्तों पर होगी चर्चा
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस के अनुसार, इस वार्ता से तात्कालिक प्रभाव से मिडिल ईस्ट में यूक्रेन वार्ता का नया दौर शुरू होगा. ट्रंप और पुतिन ने इस बैठक में अपने संबंधों में सुधार की संभावनाओं को बड़ा फायदा बताया है, जो न केवल दोनों देशों बल्कि पूरे विश्व के लिए लाभकारी हो सकता है.
युद्धविराम पर समझौते के मुख्य बिंदु
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 30 दिनों के संघर्ष विराम की पहल पर, रूसी पक्ष ने कुछ प्रमुख पहलुओं को रेखांकित किया, जिनमें शामिल हैं:
– संघर्ष विराम को पूरे मोर्चे पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठोस नियंत्रण सुनिश्चित करना.
– यूक्रेन में जबरन सैन्य भर्ती को रोकना.
– यूक्रेनी सशस्त्र बलों के पुन: शस्त्रीकरण पर रोक लगाना.