Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में रोड शो किया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे. भारी भीड़ ने स्वागत किया. यह दौरा बिहार चुनाव में एनडीए की एकजुटता का संदेश था.

PM मोदी ने वो किया जिसका किसी को भान न था,साथ रहे CM नीतीश और दे गए बड़ा संदेश

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो और साथ में सीएम नीतीश कुमार.

हाइलाइट्स

  • भागलपुर में पीएम मोदी का रोड शो, सीएम नीतीश संग एनडीए की एकजुटता संदेश.
  • भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी को देखने-सुनने के लिए उमड़ी भीड़.
  • पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने विपकाषी दलों के सामने चुनौती पेश की.

भागलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुंचे तो किसी को यह भान नहीं था कि वह जनता के बीच चले जाएंगे. किसी को यह नहीं पता था कि वह रोड शो करने लगेंगे. लेकिन भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया और जनता का अभिवादन किया. अचानक इस दृश्य के उभर आने से भागलपुर की जनता आह्लादित दिखी. पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते रहे. इस दौरान सबसे खास तस्वीर यह रही कि प्रधानमंत्री के ठीक बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह भी जनता का अभिवादन करते रहे. जाहिर तौर पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश किया जोड़ी बिहार की जनता के लिए एक सियासी संदेश भी है और बिहार में विरोधी दल के राजनीतिज्ञों के लिए एक बड़ी चुनौती भी.

पीएम मोदी ने रोड शो में जिस अंदाज में रोड शो किया इस पर न्यूज़ 18 के संवाददाता ने आशीष रंजन ने बताया कि भागलपुर में अब तक की जितनी भी बड़ी रैली हुई है, उनमें सबसे अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति इसी रैली रही. पीएम मोदी खुली जीप में सवार रहे और लगातार जनता का अभिवादन करते रहे. बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े रहे. बता दें कि बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए का बिहार मिशन कहा जा रहा है. बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने अपने अंदाज से ही बिहार की रानजीति को बड़ा संदेश दे दिया.

दरअसल, लगातार बिहार में एनडीए की एकजुटता को लेकर बयानबाजियां होती रही हैं. विरोधी दल राजद के भाई वीरेंद्र और तेज प्रताप जैसे नेताओं के बयानों से लगातार नीतीश कुमार को लेकर सियासत में सवाल उठाते रहे. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं एनडीए में रहने की बात कई बार कही है और जब चर्चा बढ़ी तो उन्होंने 21 फरवरी को इस पर फिर स्पष्टीकरण दिया. ऐसी किसी भी संभावनाओं का खंडन करते हुए साफ कह दिया था कि वह बीजेपी के साथ एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे. सोमवार को भी भागलपुर में जिस अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के बगल में खड़े दिखे और जनता का अभिवादन करते हुए नजर आए, इससे एनडीए की एकजुटता का एक बड़ा संदेश चला गया.

homebihar

PM मोदी ने वो किया जिसका किसी को भान न था,साथ रहे CM नीतीश और दे गए बड़ा संदेश

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *