बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को जितना उनकी फैशन सेंस के लिए जाना जाता है उतना ही ट्रोल उन्हें फिल्मों में उनके फ्लैट फेस के लिएकिया जाता है. सोनम ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन ऐसी बहुत ही कम फिल्में हैं जिनके लिए उनकी तारीफ हुई थी. सोनम ने सावरिया, आयशा, आई हेट लव स्टोरी और रांझणा जैसी तमाम फिल्में की हैं लेकिन सोनम के करियर की एक मात्र फिल्म ऐसी भी है जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
सोनम ने साल 2016 में फिल्म ‘नीरजा’ की थी. एक्ट्रेस ने फिल्म में पैन एम की हेड पर्सर नीरजा भनोट (Neerja Bhanot) का किरदार निभाया था. फिल्म में शबाना आजमी और शेखर रजवानी भी थे. लेकिन इन सबके अलावा एक ऐसा कलाकार था, जिसको जब लोगों ने पर्दे पर देखा तो हर कोई दंग रह गया था.
लो प्रोफाइल रहता है ये एक्टर
हम बात कर रहे हैं एक्टर जिम सार्भ की. जिम जितने उम्दा कलाकार हैं उतने ही लो प्रोफाइल रहते हैं. वो कभी-कभार ही किसी मेनस्ट्रीम मीडिया इवेंट का हिस्सा बनते हैं. इस फिल्म में जिम ने आतंकी खलील का रोल अदा किया था. खलील सारे आतंकियों में से सबसे अनप्रिडिक्टेबल आतंकी था. उसके किरदार को जिम ने इतनी शिद्दत से निभाया था, जिसे स्क्रीन पर देखने से हर किसी के पसीने छूट जाए. फिल्म वैसे भी काफी एंगेजिंग थी, और उसमें खलील का किरदार निभाने वाले जिम ने लोगों को एक भी पल का मौका नहीं दिया कि वो सीट से उठ सकें.
सच्ची कहानी पर आधारित थी ‘नीरजा’
नीरजा की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट और स्टोरी पर आधारित थी. ये कहानी दिखाती है नीरजा भानोट की. साल 1986 में भारत से अमेरिका जा रहे विमान Pan Am Flight 73 को चार आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. जब इस विमान को कराची (पाकिस्तान) में उतारा गया तो उसमें 360 से अधिक यात्री थे. 16 घंटों से ज्यादा देर तक आतंकियों की कैद में रहते हुए नीरजा ने साहस और बुद्धिमानी से न केवल 355 से ज्यादा यात्रियों की जान बचाई बल्कि तीन बच्चों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी. भारत की इस बेटी पर पाकिस्तान को भी गर्व है.
‘नीरजा’ में सोनम ने बहुत ही सटल तरीके से इस सेंसिटिव किरदार को निभाया था. उनकी आंखों में वो डर और खौफ साफ नजर आता है. साथ ही फिल्म में उनके और जिम के बीच के सीन्स इतने दहलाने वाले हैं कि हर वक्त एक अजीब सा डर लगता रहता है. फिल्म में जिम का किरदार कभी एकदम से गुस्से में आ जाता है तो कभी एकदम शांत हो जाता है. जिम ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पद्मावत, राबता, तैश और संजू जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा जिम ने मेड इन हेवेन और रॉकेट ब्यॉज जैसे शोज में भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.