तलाक कभी भी अच्छा नहीं माना जाता है, फिर भी कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके सामने ऐसे हालात बन जाते हैं कि उन्हें अलग होना पड़ता है. फिर भी कई कपल इसके बावजूद सामान्य रहते हैं या रहने की कोशिश करते हैं. खासकर महिला के लिए तलाक कभी खुशी का मौका नहीं होता. कई जगह तो तलाक को शर्मनाक माना जाता है और इसे असफलता से जोड़ा जाता है.
तलाक खासकर महिलाओं के लिए हमेशा बुरा होता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां कि महिलाएं तलाक होने पर खुशियां मनाती हैं. इस देश में जब किसी महिला का तलाक होता है तो लोग जश्न मनाते हैं. जी हां, एक ऐसा भी देश है जहां तलाक को गलत नहीं माना जाता है. खासकर वहां कि महिलाओं के लिए तो तलाक कतई बुरा नहीं है.
उत्तर-पश्चिम अफ्रीका में स्थित है ये देश
उत्तर-पश्चिम अफ्रीका में स्थित है एक देश मॉरिटानिया. इस देश का 90 प्रतिशत हिस्सा रेगिस्तान है, जो दुनिया के सबसे बड़े मरुस्थल सहारा का हिस्सा है. यहां की आबादी 45 लाख है. इस देश को 1960 में फ्रांस से आजादी मिली थी. मॉरिटानिया एक ऐसा देश है, जहां की संस्कृति में तलाक का एक अहम स्थान है.
यहां तलाक को नहीं माना जाता गलत
इस देश में तलाक को गलत नजरिए से नहीं देखा जाता है. खासकर तलाक लेने वाली महिलाओं को काफी सम्मान दिया जाता है. यही नहीं तलाक में दिल टूटने जैसी कोई बात नहीं होती है. महिलाएं इसे खुशी से स्वीकार करती हैं. मानों उन्हें एक नया अवसर मिला हो. तलाक के बाद महिला के परिवार वाले खुशी से पूरे समाज को ये बताते हैं कि आज से उसकी बेटी तलाकशुदा है. इसे बाद वो महिला तलाकशुदा बाजार चली जाती है. जानते हैं ये बाजार क्या है और क्यों खुशियां मनाई जाती है.
क्यों पसंद की जाती हैं तलाकशुदा महिलाएं
मॉरिटानिया में तलाकशुदा महिलाओं को काफी पसंद किया जाता है. यहां आम धारणा है कि तलाक के बाद महिलाओं को ज्यादा समझदार और परिपक्व माना जाता है. इसलिए ऐसी महिलाओं को पसंद किया जाता है. पुरुषों को लगता है कि वे उनकी समस्याओं को समझ सकती हैं. वहीं अविवाहित महिलाओं को अहंकारी माना जाता है. इसलिए यहां के पुरुष उन्हें अधिक महत्व नहीं देते. साथ ही ऐसी अविवाहित महिला या उसके परिवार को शादी के लिए अधिक दहेज देना पड़ता है.
क्या है तलाकशुदा महिलाओं का बाजार
यहां एक तलाकशुदा महिलाओं का बाजार है. इस बाजार में तलाक होने के बाद महिलाएं उन्हें मिले घर के सामान और फर्नीचर बेचने के लिए पहुंचती हैं. इस बाजार में तलाक के बाद महिलाएं अपनी दुकान खोल लेती हैं या फिर उन दुकानों पर काम करना शुरू कर देती हैं. इसके अलावा भी वे यहां दूसरे व्यवसाय करती हैं. क्योंकि उनपर उनके बच्चों को पालने की जिम्मेदारी होती है.
यहां महिला और पुरुषों को मिलते हैं उनके पसंद के जीवन साथी
तलाक के बाद महिलाएं अपनी नई जिंदगी शुरू करती हैं. तलाक के बाद महिला फिर से शादी करतीं हैं. फिर नया परिवार बसाती हैं. दरअसल, इस देश में महिलाओं को काफी महत्व दिया जाता है. इस बाजार में चूंकि सिर्फ तलाकशुदा महिलाएं होती हैं, इसलिए यहां आकर कोई भी पुरुष अपने पसंद की तलाकशुदा महिला की तलाश कर सकता है. अगर किसी पुरुष को किसी महिला ने पसंद कर लिया, तो ये उसके लिए उपलब्धि होती है.
तलाक को मानती हैं अवसर, इसलिए मनाती हैं जश्न
इसलिए यहां तलाक महिलाओं के लिए एक अवसर की तरह होता है. यही कारण है कि इस तलाकशुदा बाजार में महिलाओं को अपनी आजीविका के साथ आसानी से पुरुष साथी मिल जाते हैं और मर्दों को भी पसंदीदा तलाकशुदा महिला साथी खोजने में आसानी होती है. तलाक के बाद महिलाओं की शादी होने में कोई परेशानी नहीं होती है. तलाक के बाद और आसानी से और बिना दहेज के इनकी शादी हो जाती है. इस बाजार को लगाने के पीछे यही वजह है. यहां तलाक के बाद महिलाएं टूटती नहीं हैं.