सुपरस्टार शाहरुख खान जिस भी फिल्म में होते हैं, वो उस फिल्म को सुपरहिट साबित करके छोड़ते हैं. फिर चाहे वो एक कॉमेडी फिल्म हो या एक्शन या ड्रामा. उनके फैंस उन्हें हर किरदार में स्वीकार कर लेते हैं. शायद यही वजह भी रही है कि उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. जिस कारण से वो बॉलीवुड के ‘बादशाह’ भी कहलाए गए. शाहरुख के साथ इंडस्ट्री का लगभग हर एक्टर काम करना चाहता है. जिस-जिस एक्टर ने उनके साथ काम किया है वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुका है. 

शाहरुख खान संग काम करने पर बोलीं डेलनाज ईरानी

हाल ही में एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान संग फिल्म ‘कल हो ना हो’ में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो सुपरस्टार को सेट पर देखकर हैरान रह जाती थीं क्योंकि उनकी मौजूदगी उन्हें ऐसा एहसास दिलाती थी. डेलनाज ने कहा, ‘जब भी मैं शाहरुख खान को देखती थी, मेरे हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते थे. मैं कुछ बोल ही नहीं पाती थी.’ 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘कुछ था उनके बारे में जो कुछ अलग और बहुत बड़ा था. जिस तरह से वो बड़े पर्दे पर बतौर हीरो नजर आते थे. उसी तरह का मुझे एहसास हुआ जब भी मैंने उन्हें सेट पर देखा. हां बिलकुल हमने बातें की थीं लेकिन उससे भी ज्यादा मैं उन्हें बतौर सुपरस्टार देख रही थी. वो जिस तरह से लोगों के साथ रहते थे और उनका परफॉरमेंस ऐसा था कि उसे देखो और सीखो.’

‘कल हो ना हो’ में इस सीन के अंदर नहीं होतीं डेलनाज ईरानी, बताई पीछे की कहानी

डेलनाज ने आगे फिल्म ‘कल हो ना हो’ के उस सीन का भी जिक्र किया जिसमें शाहरुख खान की मौत हो जाती है. एक्ट्रेस बताती हैं कि अगर डायरेक्टर निखिल आडवाणी उन्हें नहीं रोकते, तो वो शायद उस सीन में कभी नहीं हो पाती. डेलनाज ने बताया, ‘मैं निखिल आडवाणी की बहुत शुक्रगुजार हूं. एक पागल लड़की की तरह मैं उस दिन उस सीन को मिस करने वाली थी क्योंकि मैंने मेरी डेट्स टीवी सीरियल येस बॉस के लिए दी हुई थीं. उन्होंने ही मुझे समझाया कि ये सीन तुम्हारी सारी मेहनत का सार है, जिसमें कोई लाइन्स नहीं हैं सिर्फ इमोशन्स हैं.’

‘वो एक ऐसा सीन था जिसमें सभी एक्टर्स बिना ग्लिसरीन का इस्तेमाल किए रोए थे. भगवान का शुक्र है कि निखिल ने मुझे बताया कि ये बहुत जरूरी सीन है जो उस पूरे किरदार को समअप करता है.’ फिल्म में डेलनाज प्रीति जिंटा की दोस्त ‘स्वीटू’ का किरदार निभा रही थीं. उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन फिल्म में एक अलग इमोशन को डालने के काम आया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा के अलावा सैफ अली खान भी मेन लीड में थे. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *