Agency:एजेंसियां

Last Updated:

VP Jagdeep Dhankhar On USAID Funding: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे USAID को लेकर अमेरिकी प्रशासन के खुलासे से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह साजिश रची, उन्हें बेनकाब करना होगा.

'मैं तो दंग रह गया', VP धनखड़ ने किनके लिए कहा- उन्हें बेनकाब किया जाना चाहिए

भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करने वाले लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए: धनखड़

हाइलाइट्स

  • उपराष्ट्रपति धनखड़ USAID फंडिंग के खुलासे से हैरान.
  • धनखड़ ने विदेशी हस्तक्षेप की साजिश की निंदा की.
  • MEA ने USAID की गतिविधियों की जांच शुरू की.

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी USAID की भारत में फंडिंग से जुड़े खुलासे पर सन्न रह गए. उन्होंने भारत के चुनावी प्रक्रिया में कथित वित्तीय हस्तक्षेप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. धनखड़ ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसे जड़ से खत्म करना जरूरी है. धनखड़ का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खुलासे के बाद आया है. ट्रंप ने कहा था कि USAID ने भारत में मतदान में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की फंडिंग की थी. धनखड़ ने कहा, ‘जो खुलासा हुआ है, उसे देखकर मैं दंग रह गया. यह खुलासा खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ने किया है, और यह कोई छोटी बात नहीं है.’ उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिससे भारत की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. उन्होंने आगे कहा, ‘हमें चाणक्य की नीति अपनानी होगी और इस साजिश की जड़ तक जाना होगा.’

‘जिन्होंने इस हमले की अनुमति दी, उन्हें बेनकाब किया जाए’

धनखड़ ने सवाल उठाया कि कौन हैं वे लोग जिन्होंने भारत के चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप की अनुमति दी? उन्होंने स्पष्ट कहा, ‘ऐसे लोगों को बेनकाब करना जरूरी है. यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है.’ उनका कहना था कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनना है, तो ऐसे हमलों को पूरी तरह खत्म करना होगा.

धनखड़ ने कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया दुनिया की सबसे पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रियाओं में से एक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी बाहरी ताकत इसे प्रभावित नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, ‘हमारे लोकतंत्र की रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. हमें सतर्क रहना होगा और ऐसी साजिशों का पर्दाफाश करना होगा.’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *