'हिंदुओं को न भड़काएं', ओवैसी के 'गुलाम' ने कही 15 मिनट वाली बात तो केंद्रीय मंत्री ने चेताया

किरेन रिजिजू और वायरल वीडियो वाला शख्स

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का एक बयान न सिर्फ हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, बल्कि हमेशा विवादों से जुड़ा रहा है. बयान को लेकर कई बार पक्ष और विपक्ष समेत कई जगहों पर तनातनी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को ओवैसी का गुलाम बता रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हिंदुओं को न भड़काने की चेतावनी दी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स एक सभा को संबोधित करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो घड़ी पर समय देखते हुए कहता है कि अभी भी 15 मिनट का समय बाकी है. ऐसा करते ही वहां मौजूद लोग तेज आवाज में हूटिंग करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें

युवक दोबारा कहता है कि 15 मिनट बाकी है. आगे कहता है कि मैं भी अल्हम्दुलिल्लाह अकबरुद्दीन ओवैसी का गुलाम हूं. मैं भी 15 मिनिट वाला ही हूं, अब जिसको जो समझना है समझ लो. लास्ट बॉल में जो 6 मारते हैं वो मैं भी हूं. युवक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हिंदुओं को न भड़काएं- केंद्रीय मंत्री

वायरल हो रहे वीडियो पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हिदायत देते हुए कहा कि Do not unnecessarily challenge the Hindus! उन्होंने आगे कहा कि हम अल्पसंख्यक हैं, हमें बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए! मैं हर किसी से कहता रहता हूं कि वे अनावश्यक हिंदुओं को न भड़काएं क्योंकि हिंदू सहिष्णु हैं और उन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है.

क्या है 15 मिनट वाला बयान?

साल 2012 में तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ने कहा था कि हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है. अकबरुद्दीन पर इस बयान की वजह से केस भी दर्ज हुआ था. वे जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें संदेह के आधार पर बरी कर दिया था. यही वो बयान है जिसको लेकर युवक ने भरे मंच से 15 मिनिट का जिक्र किया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *