Last Updated:
Mumbai News: मुंबई में होली के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 17,495 चालान जारी कर 1.79 करोड़ रुपये वसूले. शराब पीकर गाड़ी चलाने और अन्य उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की गई. 29 से ज्यादा लोग हादसों में चोटिल हुए.

होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. (File Photo)
हाइलाइट्स
- मुंबई में हर बार की तरह इस बार भी जमकर होली खेली गई
- ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान कानून तोड़ने वालों के जमकर चालान काटे
- 17 हजार से ज्यादा मुंबई वालों को जेब से 1.79 करोड़ भरने पड़े
Mumbai News: मायानगरी मुंबई में इस होली जिस बात का डर था वही हुआ. हर किसी ने रंगों का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया. इसी बीच 17 हजार से ज्यादा लोग ऐसे भी थे, जिन्हें अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले व अन्य उल्लंघनों से जुड़े मामलों में इन लोगों के चालान काटे. मुंबई पुलिस ने होली और होलिका दहन के दौरान ट्रैफिक और ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 17,495 चालान जारी कर 1.79 करोड़ रुपये वसूले.
होलिका दहन और होली के दौरान 13 और 14 मार्च को यह एक्शन लिया गया. मुंबई में प्रमुख चौराहों, सड़कों और राजमार्गों पर पुलिस ने कई चेक पॉइंट्स, नाकेबंदी और चौकियों की स्थापना करके विशेष अभियान चलाया. जिसके तहत ट्रैफिक नियमो का उलंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. पुलिस ने क्या करें और क्या न करें की एक सूची भी जारी की थी और एक सलाह भी दी थी कि किन बातों का पालन करना चाहिए. ऐसा न करने पर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.
पुलिस ने किसी को नहीं बख्शा
इसके अतिरिक्त शहर के उन जगहों पर विशेष अभियान चलाए गए. जहां यातायात उल्लंघन की संभावना थी. इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने, गति सीमा से अधिक तेज चलने, बिना हेलमेट के बाइक चलाने, तीन लोगों को बैठाकर यात्रा करने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
ड्रंक एंड ड्राइव के कितने चालान?
दो दिनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने के 4949 मामले, शराब पीकर वाहन चलाने के 183 मामले, गलत दिशा में वाहन चलाने के 33 चालान, वन-वे सड़क पर वाहन चलाने के 992 चालान, तीन लोगों को बैठाकर वाहन चलाने के 425 मामले, सिग्नल तोड़ने के 1942 मामले और बिना लाइसेंस वाहन चलाने के 826 लोगों पर मामला दर्ज किया गया इस बीच.रंगों का त्योहार होली कुछ लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा..जिसमे अलग-अलग हादसों में 29 से ज़्यादा लोग चोटिल हो गए.
Mumbai,Maharashtra
March 15, 2025, 11:46 IST
होली पर जिसका डर था वही हुआ, 17 हजार मुंबई वालों को चुकानी पड़ गई कीमत